गोरखपुर, जून 26 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गीतावटिका स्थित श्रीराधाकृष्ण साधना मंदिर में 20 से 28 जून तक श्रीरामचरितमानस की नौ दिवसीय कथा शृंखला का आयोजन हो रहा है। छठवें दिन श्रीधाम वृंदावन से आए श्रीहरिकृष्ण दास महाराज ने विश्वामित्र आश्रम में राम-लक्ष्मण आगमन, ताड़का वध, मारीच-सुभाहु युद्ध एवं वन की पवित्रता की पुनर्स्थापना जैसे प्रसंगों को विस्तार से सुनाया। उन्होंने कहा कि 'प्रभु श्रीराम का प्रत्येक कार्य केवल राक्षसों का विनाश नहीं, अपितु अधर्म, अहंकार और अज्ञान का अंत है। कहा कि ताड़का केवल एक राक्षसी नहीं, बल्कि साधक के भीतर मौजूद भय, मोह और दुविधाओं की प्रतीक है, जिसे समाप्त कर ही धर्म-पथ प्रशस्त होता है। भक्तगण भावविभोर होकर कथा श्रवण करते रहे। इसके पूर्व भक्ति एवं विधिपूर्वक श्रीरामदरबार का पुष्प द्वारा सहस्रार्चन संपन्न हुआ। श...