भभुआ, अगस्त 13 -- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर श्रीराम कथा का खनांव में चल रहा है आयोजन कथावाचक से श्रीरामचरितमानस की कथा को सुनकर आनंदित हो रहे हैं लोग (पेज चार) भभुआ, एक प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के खनांव गांव में चल रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं श्रीराम कथा में काशी से पधारे डॉ. चंद्रकांत चतुर्वेदी ने सोमवार को भगवान श्री राम की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए भगवान के मिथिला गमन प्रसंग की व्याख्या की। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीराम के जीवन की यह पहली यात्रा थी और इस यात्रा में भगवान को तीन ्त्रिरयों, तीन पुरुष और तीन धनुष मिले। कहा कि तीन पुरुष में विश्वामित्र, परशुराम और जनक मिले। तीन ्त्रिरयों में तड़का, अहिल्या और माता जानकी का दर्शन हुआ, जिसमें भगवान श्रीराम ने ताड़का को मारा। अहिल्या को उबारा और सीता को स्वीकार किया। मिथिला प्र...