कौशाम्बी, सितम्बर 24 -- मुख्यालय स्थित हिन्दु धर्म सभा श्रीरामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में वन में ऋषि मुनियों के हवन यज्ञ में बाधा उत्पन्न करने पर ऋषि विश्वामित्र ने असुरों के नाश के लिए राजा दशरथ से प्रभु श्रीराम व लक्ष्मण को मांगा। राम व लक्ष्मण द्वारा असुरों का वध करने आदि लीला का मनोरम मंचन कलाकारों ने किया। मंझनपुर में हिन्दु धर्म सभा श्रीरामलीला कमेटी में आए कलाकारों ने आयोजित राक्षसों के अत्याचार से ऋषिमुनि के त्रस्त होने का मंचन किया। महर्षि विश्वामित्र अयोध्या नरेश महाराजा दशरथ की दरबार में पहुंचकर प्रभु राम-लक्ष्मण को अपने यज्ञ की रक्षा के लिए मांग करते हैं। पहले तो राजा दशरथ विचलित हो उठते हैं और असमर्थता जाहिर करते हैं। इस पर विश्वामित्र क्रोधित हो जाते हैं। बाद में गुरु वशिष्ठ द्वारा समझाए जाने पर महाराज दशरथ अपन...