हरिद्वार, अक्टूबर 2 -- आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर श्रीराम बस्ती, रानीपुर में विजयादशमी उत्सव पर स्वयंसेवकों ने नगर में पथ संचलन कर भारत माता की जय, वंदे मातरम् के नारे लगाए। जगह-जगह उनका स्वागत पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम सिंह ने कहा कि श्रीराम का जीवन चरित्र समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके आदर्शों से सामाजिक समरसता संभव है और इसके लिए समाज को जात-पात से ऊपर उठकर एकजुट होना होगा। उन्होंने संघ के पंच परिवर्तन को लेकर कहा कि आज संघ का परचम विश्वभर में लहरा रहा है, जो संघ के प्रभाव और कार्यशैली का प्रमाण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...