धनबाद, अप्रैल 19 -- धनबाद मानस अधिवेशन के आठवें दिन पूरा जगजीवन नरग श्री रामचंद्र के जयकारों से गुंजायमान हुआ। शुक्रवार की सुबह मानस का नवाह पाठ किया गया। वहीं संध्या में अयोध्या से पधारे संत संतोष द्विवेदी ने हनुमत चरित पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हनुमान जी की अनन्य भक्ति और समर्पण को सभी को आत्मसात करता चाहिए। बताया कि संजीवानी बूटी लाने के क्रम में हनुमान जी को पता चला प्रभु राम के हमसे भी बड़े भक्त भरत जी हैं। भारत जी की भक्ति पर वे मोहित हो गए। शुक्रवार को कथा में मुख्य अतिथि बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक बिनोद कुमार, समिति के वरिष्ठ सदस्य बीएम शर्मा, नारायण ओझा, अंशुमाली ठाकुर, वरिष्ठ सदस्य देवकली देवी, शांति शर्मा मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...