बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- खुर्जा। नगर के छोटी होली मुहल्ला स्थित गंगा मंदिर में श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को महोत्सव का शुभारंभ किया गया। जिसमें आकाशवाणी के बाद श्रीरामचंद्र, लक्ष्मण, भरत व शत्रुध्न जन्म की लीला का वर्णन किया गया। साथ ही श्रीराम समेत चारों पात्रों का संस्कार भी विधिवत रूप से पूजा करते हुए किया गया। कमेटी के प्रधान पुनीत साहनी ने पात्रों को स्नान कराते हुए संस्कार पूरा कराया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मंदिर में चारों भाईयों के नामकरण संस्कार का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद अगले दिन बुधवार को जंक्शन मार्ग स्थित मैदान में लीला कराई जाएगी। जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...