हाथरस, सितम्बर 17 -- -शहर में चल रहे रामलीला महोत्सव में तीसरे दिन अहिल्या उद्धार, गंगा दर्शन लीला और जनकपुरी प्रस्थान लीला का हुआ मंचन। हाथरस। शहर के रामलीला मैदान स्थित बाड़े में सार्वजनिक धार्मिक सभा के बैनरतले आयोजित रामलीला मंगलवार रात अहिल्या उद्धार, गंगा दर्शन लीला और जनकपुरी प्रस्थान समेत अन्य लीलाओं का मंचन हुआ। लीलाओं का मनोहारी मंचन देखकर भक्त निहाल हो गए और रामलीला मैदान जयश्री राम के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। रामलीला मंचन के दौरान कलाकारों ने मंचन के दौरान दर्शाया कि गुरु विश्वमित्र भगवान श्रीराम और लक्ष्मण को लेकर के आए और यज्ञ करने लगे। यज्ञ की सुगंध के आते ही सुबाहु मारीच आते हैं और भगवान से युद्ध करने लगते हैं। भगवान श्रीराम सुबाहु को मार देते हैं। यज्ञ संपूर्ण होने पर विश्वामित्र जी राम और लक्ष्मण को अपने साथ लेकर के ...