बक्सर, दिसम्बर 22 -- पेज चार के लिए ----- फोटो संख्या- 12, कैप्सन- सोमवार को इटाढ़ी सोखाधाम परिसर में श्रीराम कथा कहते पंडित संजयजी महाराज। इटाढ़ी। प्रखंड क्षेत्र के वीरभद्र सोखाधाम पर चल रहे नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के पांचवे दिन सोमवार को कथावाचक पं. संजय जी महाराज ने प्रभु श्रीराम व केवट का प्रसंग सुनाया। कहा कि प्रभु श्रीराम पिता के वचन को निभाने के लिए वन जाने को सहर्ष तैयार हो गये। माता सीता व लक्ष्मण के साथ वन को चल दिए। रास्ते में श्रीराम गंगा तट पर पहुंचते हैं जहां केवट से गंगा पार कराने का आग्रह करते हैं। केवट ने अपने नाव पर चढ़ाने के लिए प्रभु श्रीराम को इंकार कर दिया, उसे मालूम था कि पत्थर बनी अहिल्या श्रीराम के चरणों के स्पर्श से पुन: नारी बन जायेगी। प्रभु श्रीराम केवट के भाव को समझ जाते हैं और अपना पैर उससे धोने को कहते ...