गुड़गांव, दिसम्बर 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-4 के वैश्य धर्मशाला में पिछले छह दिनों से चल रहे श्रीराम कथा में शनिवार को आचार्य गौरीशंकर गौतम ने कहा कि एक दिन भगवान राम जरूर आएंगे। तो शबरी रोजाना साफ सफाई करती अपनी झोपड़ी को लिपती झाड़ू लगाती फिर सो जाती, अगले दिन फिर लग जाती राम आएंगे। सारा दिन इसी इंतजार में रहती, लंबा समय हो गया बूढ़ी हो गई। फिर रोजाना की तरह झाड़ू लगाकर सफाई कर रही थी राम आएंगे मेरे राम आएंगे। अचानक भगवान राम और लक्ष्मण आ गए तो शबरी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और आंखों से अश्रु धारा बह निकली। अपनी आंसुओं से भगवान के पैर धोए और भगवान को एक-एक चेक करके बेर खिलाए की मीठे हैं या नहीं। प्रभु श्रीराम ने झूठे बेर खाए, इतना लंबा इंतजार किया। इसलिए उनका नाम शबरी हुआ। महिला शक्ति मंच की अध्यक्ष संतोष श्रीपाल शर्म...