बागेश्वर, नवम्बर 1 -- रामलीला कमेटी किड़ई पचार (रंगीली-नाकुरी) में रामलीला मंचन शुरू हो गया है। पूर्व केबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल ने रीबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने लोगों से श्रीराम के आदर्श को जीवन में उतारने की अपील की। इसके बाद नट-नटी संवाद, नारद मोह का रोचक मंचन शुरू हुआ। राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और सीता जन्म तक की रामलीला हुई। जनरल बीसी जोशी स्टेडियम मैदान में शुक्रवार की रात आयोजित कार्यक्रम में भौर्याल ने महोत्सव के महत्व के बारे में बताया। कहा कि यह रामलीला क्षेत्र की सबसे पुरानी रामलीलाओं में एक है। इसके बाद रामलीला का मंचन हुआ। रावण की भूमिका श्रीनिवास पांडेय, कुंभकर्ण किशोर पांडे, विभीषण उमेश पांडे, शिव देवेंद्र पांडेय, पार्वती हिमानी पांडेय, नारद जगदीश पांडे तथा दशरथ की भूमिका महेश पांडेय ने निभाई। हारम...