गोरखपुर, मई 9 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश एवं अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान, अयोध्या के संयुक्त तत्वावधान में कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय, काजीपुर जंगल कौड़िया में रामायण अभिरुचि एवं वेद कार्यशाला का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। यह कार्यशाला 17 मई तक चलेगी। इसका उद्देश्य छात्रों को भगवान श्रीराम के आदर्श, मूल्यों और चारित्रिक विशेषताओं से परिचित कराना है। समाज में घटते नैतिक मूल्यों और चारित्रिक गिरावट की चिंता को ध्यान में रखते हुए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है, ताकि बच्चों में नैतिकता, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा जैसे गुणों का विकास हो सके। संस्कृति विभाग द्वारा इस कार्यक्रम के समन्वयक के रूप में प्रभात त्रिपाठी और प्रशिक्षक के रूप में शालिनी चौधरी को नामित किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन खंड...