गंगापार, अक्टूबर 12 -- मर्यादा, प्रेम, सत्य और त्याग की जीवंत प्रेरणा लेकर आदर्श इंटर कॉलेज मैलहन (फूलपुर) में नौवें वर्ष भी सप्तदिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ भक्ति भावना के साथ हुआ। कथा व्यास पं. अखिलेश्वरी देवी (मानस साधिका, चित्रकूट धाम) ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्रीराम केवल एक पुरुष नहीं, बल्कि आदर्श जीवन की वह संहिता हैं, जिनमें कर्तव्य, नीति और लोकमंगल की संपूर्ण भावना समाई है। श्रीरामकथा का श्रवण आत्मा को निर्मल और जीवन को उद्देश्यपूर्ण बनाता है। कथा वाचक ने कहा कि जब समाज में भक्ति, सत्य और संयम का दीप प्रज्वलित होता है, तब अंधकार स्वतः मिट जाता है। श्रीराम का जीवन प्रत्येक व्यक्ति को परिवार, समाज और राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का बोध कराता है।कथा का समापन 16 अक्टूबर, गुरुवार तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 5:30 बजे तक संयोज...