गाजीपुर, सितम्बर 23 -- खानपुर। हमें श्रीराम के आदर्शों को जीवन में उतारने की जरूरत है। यह बातें मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य विद्याभूषण पाठक उर्फ छोटू और अमित सिंह ने कही। वे सोमवार की देर रात श्री नूतन कला मंदिर एवं रामलीला समिति औड़िहार की ओर से आयोजित 10 दिनों तक चलने वाले रामलीला मंचन के पहले दिन मुकुट पूजन के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पूर्व एमएलसी डॉ. कैलाश सिंह ने कहा कि आज जब भाई-भाई में झगड़ा हो रहा है तो भरत व राम के चरित्र का अनुकरण करना चाहिए। छोटू पाठक ने कहा कि श्रीराम के आदर्श जीवन में अनुकरणीय है। मुकुट पूजन आचार्य चिज्जू पाठक पाण्डेय सहित पुरोहितों द्वारा विधि-विधान से कराया गया। यजमान के रूप में अमित सिंह पिंकू ने मुकुट पूजन किया। इस मौके पर पिंकू पाठक,आनंद सिंह,राहुल यादव,मनीषराजभर,आकाश,काजू पाठक,गोलू ...