पीलीभीत, अप्रैल 22 -- आध्यात्मिक संत एके अवस्थी ने कहा है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शों को अपनाने से जीवन खुशहाल व सफल हो जाएगा। ग्राम सिसैईया जलालपुर में आयोजित आध्यात्मिक सत्संग एवं राम कथा के समापन पर प्रवचन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें समाज में एक अच्छा वातावरण बनाकर रहना होगा। जब हम सब जगह से हार जांये तब आप उस कार्य को भगवान पर छोड दें। वह कार्य निश्चित रुप से सफल हो जायेगा। कहा कि क्रोध को वस में रखो जैसे प्रभू श्री राम ने क्रोध को शीतल करके रखा था। अहंकार को दबाकर रखा था तभी तो वह राम कहलाये थे। जब श्री राम ने रावण को मारा था तब उन्होने रावण को प्रणाम किया था। लक्ष्मण को ज्ञान प्राप्त करने के लिए श्री राम ने रावण के पास भेजा था। मरियादा में रहने बाले राम, सबको गले लगाने बाले राम गुरुओं का सम्मान करने बाले वह राम थे...