बरेली, अप्रैल 24 -- बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर के श्रीरामालय में बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रीरामचरितमानस कथा के द्वितीय दिवस परम पूज्य कथा ऋषि पंडित उमाशंकर व्यास, प्रताप चन्द्र सेठ,मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल तथा कथा में उपस्थित काफी संख्या में श्रद्धालुजनों ने कश्मीर में हुये आतंकवादी वीभत्सता की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुये निंदा करते हुये दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कथा व्यास ने कहा, हमें अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूरा विश्वास है कि इस आतंकी बरबरता का सीधा बदला लिया जाएगा । कथा व्यास पं उमाशंकर व्यास ने कथा की व्याख्या करते हुए कहा, श्रीरामचरितमानस के श्रवण से व्यक्ति को श्रीराम जैसा मर्यादा से परिपूर्ण होने का मार्गदर्शन प्राप्त होता है। श्री राम के मार्ग का अनुसरण करके जीवन सीध...