बदायूं, अक्टूबर 9 -- बिसौली, संवाददाता। आदर्श रामलीला कमेटी दिसौली गंज के तत्वावधान में रामलीला मंचन ने भक्तिभाव से ओतप्रोत वातावरण निर्मित कर दिया। मंच पर राम (रामानंद तिवारी), केवट (अरविंद तिवारी) संवाद तथा भरत (बृजेश शाक्य), शत्रुघ्न (कृष्णा ठाकुर) मिलाप का अत्यंत भावनात्मक और जीवंत मंचन किया गया। कलाकारों ने राधेश्याम रामायण की मधुर चौपाइयों प्रभु चरन पखारत केवट प्यारा, हरषि हरषि पुलकाय सारा के माध्यम से वह अद्भुत क्षण साकार कर दिया। जब केवट प्रभु श्रीराम के चरण पखारने का सौभाग्य प्राप्त करते हैं। इस दृश्य ने दर्शकों के नेत्रों को नम कर दिया। भरत मिलाप प्रसंग में जब भरत और श्रीराम का स्नेहिल मिलन हुआ, तो पूरा मैदान जय श्रीराम और जय भरतजी की के जयघोषों से गूंज उठा। भावनाओं से भरे इस दृश्य ने दर्शकों के हृदय में भ्रातृप्रेम और त्याग की ...