मेरठ, नवम्बर 11 -- मुंडाली। गढ़ रोड मऊखास स्थित श्री राम धाम मंदिर का 5वां स्थापना दिवस हर्षोंल्लास व धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोमवार को कथा वाचक मधुकर गुरु जी ने भक्तों को भरत चरित्र का वर्णन सुनाया। उन्होंने बताया कि किस तरह भरत ने अपने बड़े भाई श्री राम के प्रति अपने कर्तव्यों व निष्ठा का पालन किया। आज के समय में किस तरह भाइयों में लड़ाई-झगड़े और द्वेष भावना देखने को मिलती है हमें भरत के चरित्र से सीख लेनी चाहिए। वहीं, दूसरी ओर भक्तों ने क्षेत्र में प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में आठ झांकियों ने मन मोहा जिसमें श्रीराम दरबार झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभयात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर नंगलामल, समयपुर, बढ़ला, सिसौली होती हुई मंदिर प्रांगण में पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में सैकड़ों महिलाएं भी मौजूद रहीं। इस दौरान ...