अमरोहा, जुलाई 10 -- क्षेत्र के गांव शेखुपुर झकड़ी में लालचंद महाराज द्वारा स्थापित स्वामी रामप्रसाद उदासीन समाधि ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज द्वारा आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं श्रीराम कथा दैनिक यज्ञ के अंतिम दिन बुधवार को बनारस के कथा व्यास पंडित छवि नाथ दुबे ने कहा कि राम कथा में जो कुछ सुना है, उसका जीवन में पालन भी जरूर करें। उन्होंने कहा कि जहां तक राम कथा की आवाज पहुंची है, वातावरण राममयी हो गया। श्रोताओं को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन से शिक्षा लेकर परिवार के वातावरण को स्वर्ग बनाने की आवश्यकता है। ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज ने बताया कि स्वामी रामप्रसाद उदासीन समाधि ट्रस्ट की स्थापना सैकड़ों वर्ष पूर्व हुई थी, तभी से अनेकों संतों महंतों द्वारा ट्रस्ट का स...