शामली, सितम्बर 23 -- शामली। मंदिर हनुमान टीला रामलीला समिति के तत्वाधान में सोमवार को भगवान श्रीराम बारात शोभायात्रा निकाली गई। बारात में सुंदर झांकियों को देखकर शहरवासियों ने जोदार स्वागत किया। श्रीराम बारात का शुभारंभ समाजसेवी विजय कौशिक ने किया। श्रीराम बैंडबाजों के साथ ही देवी-देवताओं की झांकियांे से सुसज्जित बारात लेकर जनकपुरी को रवाना हुए। इस दौरान भक्तों ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। हनुमान टीला से पूजा अर्चना के बाद राम बारात अस्पताल रोड़, कमला कॉलोनी, शिवगंज मंडी, तालाब रोड़, शिव मूर्ति, गांधी चौक, बड़ा बाजार, अजुध्या चौंक, कबाड़ी बाजार, फव्वारा चौंक, विजय चौंक, दिल्ली मोड़, वीवी इंटर कालेज रोड़ होते हुए से वापस हनुमान टीला पर पहुंचकर संपन्न हुई। श्रीराम की बारात का शहर के अनेकों स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। समूचे मार्ग मंे सै...