संभल, सितम्बर 30 -- कस्बा भकरौली में चल रही रामलीला में मंगलवार को अशोक वाटिका की लीला का मंचन हनुमानजी के अशोक बाटिका में पहुंचने का मंचन किया गया। जिसमें कलाकारों ने दिखाया कि रावण मां सीता का हरण करके उन्हें ले जाता है। जिसके बाद श्री राम लक्ष्मण और हनुमान जी उन्हें खोजने लगते है। मां सीता की खोज करते करते हनुमान जी लंका पहुंचे। चारों ओर गहन खोज के बाद वे अशोक बाटिका पहुंचे और उन्होंने देखा कि मां सीता एक अशोक के पेड़ के नीचे उदास बैठी है। उनके चारों ओर पहरेदार पहरा दे रहे थे। जब पहरेदार सो गए तब हनुमान जी ने पेड़ से नीचे उतरकर श्रीराम की अंगूठी सीता जी के सामने गिराई। अंगूठी देखकर सीता जी को आश्चर्य हुआ कि कोई अजनबी कैसे राम की निशानी ला सकता है। हनुमान जी ने फिर स्वयं को रामदूत के रूप में प्रकट किया और अपना पूरा परिचय दिया। हनुमानजी के...