शामली, अक्टूबर 14 -- शामली। भारतीय विद्यार्थी संगम द्वारा देर रात्रि दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर दीपावली पर्व की शुभकामनाऐं दी गई। देर रात्रि शहर के कैराना रोड स्थित एक बारातघर में दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल व कथा वाचक अरविन्द दृष्टा महाराज ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान शहर के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराम की झांसी प्रस्तुत की, जिससे कार्यक्रम का महौल भक्तिमय हो गया था। इस दौरान कार्यक्रम में भगवान के पात्रों की वेशभूषा पहनकर पहुंचे बच्चों को सम्मानित किया गया। मौके पर व्यापारी नेता अंकित गोयल, उद्यमी अनुज गर्ग, चेयरमैन झिंझाना सुरेशपाल कश्यप, चेयरमैन आईआईए विशाल गुप्ता, अजय संगल, रामकुमार वर...