बक्सर, मई 19 -- बोले राजनजी मनुष्य के जीवन में संयम बहुत जरूरी होता है मंगलाचरण के साथ रामकथा प्रसंग भी सुनाई फोटो संख्या-23, कैप्सन-सोमवार को नगपुरा में भरत शर्मा व्यास के यहां पहुंचे राजनजी महाराज। सिमरी, एक संवाददाता। भगवान श्रीराम के बिना जीवन को सार्थक नहीं बनाया जा सकता है। भगवान श्रीराम के नाम मात्र में वह ताकत है कि राह में भटके हुए को रास्ते पर ला सकते है। राम के बिना कोई भी कार्य संभव नहीं है किस लिए किसी भी कार्य को करने से पहले राम नाम लेकर शुभारंभ करें। उक्त बातें सोमवार को नगपुरा गांव में आयोजित राम कथा महोत्सव ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहूति के दिन विश्व के प्रसिद्ध कथावाचक राजनजी महाराज ने कहीं। कहा कि राम नाम की बिना जीवन रूपी नैना पर नहीं हो सकती है। आज जो भी हम लोग देख रहे हैं यह राम की बहुत बड़ी कृपा है। उन्होंने प्रवचन के दौ...