गढ़वा, सितम्बर 23 -- श्रीराम की कथा में भारतीय संस्कृति और संस्कारों का भंडार : धीरूभाई श्रीराम कथा में भवसागर को पार करने की औषधि: धीरूभाई मेराम में दुर्गा पूजा पंडाल में श्रीराम कथा का शुभारंभ कथा सुनने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ फोटो मेराल एक: अस्पताल चौक के पास दीप प्रज्ज्वलित कर प्रवचन कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि गण मेराल, प्रतिनिधि। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की कथा में भारतीय संस्कृति और संस्कारों का भंडार और भवसागर पार करने की औषधि है। यह पारिवारिक संबंधों के साथ ही सामाजिक विचारधारा का अप्रतीम उदाहरण है। इसका हर एक शब्द सामाजिक मर्यादा की सीख देता है। श्री राम कथा का श्रवण और कीर्तन करने से जीव का कल्याण होता है। उपरोक्त बातें मेराल हॉस्पिटल चौक के दुर्गा पूजा पंडाल में आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का शुभारंभ करत...