जौनपुर, नवम्बर 8 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद। उसरौली शहाबुद्दीनपुर गांव में श्री आदर्श रामलीला धर्ममंडल की तरफ से आयोजित रामलीला में गुरुवार की रात लक्ष्मण शक्ति, मेघनाथ वध, कुंभकरण वध का बेहतरीन मंचन किया गया। रामलीला का शुभारंभ विधायक शाहगंज रमेश सिंह और सीओ अजीत सिंह चौहान ने फीता काटकर और राम सीता आरती करके किया। लक्ष्मण शक्ति के दृश्य में मेघनाथ का लक्ष्मण को शक्ति बाण लगने पर रामादल में खलबली मच जाती है। राम सेना शोक में डूब गई। प्रभू राम ने हनुमान को सुषेन वैध द्वारा बताए गये द्रोणागिरी पर्वत से संजीवनी बूटी लाने को कहते हैं। राम का विलाप देख दर्शकों के आंखों से आंसू छलक गए। हनुमान के संजीवनी बूटी लेकर लौटते ही रामादल में खुशी की लहर छा गई। सुषेण वैद्य के उपचार के बाद लक्ष्मण को होश आते ही रामा दरबार में खुशी की लहर दौड़ गई। दर्शक ...