बक्सर, दिसम्बर 21 -- नौ दिवसीय वीरभद्र सोखाधाम का वातावरण कथा को लेकर हुआ भक्तिमय कथा स्थल के पास रविवार को काफी संख्या में उमड़े थे श्रद्धालु फोटो संख्या- 12, कैप्सन- रविवार को इटाढ़ी सोखाधाम परिसर में श्रीराम कथा के चौथे दिन निकली झांकी में शामिल ग्रामीण। इटाढ़ी, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विक्रम इंग्लिश पंचायत अंतर्गत वीरभद्र सोखाधाम पर आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के चौथे दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। इसको लेकर कथा स्थल के पास चहल-पहल का नजारा कायम था। इस दौरान कथावाचक पंडित संजय जी महाराज ने भगवान श्रीराम के चरित्र और राज दरबार प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन किया, जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। कथावाचक के नेतृत्व में भगवान श्रीराम, सीता, चारों भाई सहित भगवान शिव व पार्वती की भव्य झांकी गाजे-बाजे के साथ निकाल...