कौशाम्बी, अक्टूबर 9 -- मंझनपुर, संवाददाता आदर्श नगर पंचायत करारी की ऐतिहासिक रामलीला में बुधवार की रात अहिल्या उद्धार, नगर दर्शन व फुलवारी लीला का मंचन किया गया। कलाकारों की सुंदर प्रस्तुति देख दर्शक भावविभोर हो उठे। लीला प्रसंग के मुताबिक श्री राम-लक्ष्मण ने राक्षसों का वध कर गुरु विश्वामित्र का यज्ञ सकुशल संपन्न कराया। सीता स्वंयवर में भाग लेने जाते समय एक वीरान के आश्रम के बारे में श्री राम ने गुरु विश्वामित्र से पूछा। गुरु ने बताया कि गौतम ऋषि ने अपनी पत्नी अहिल्या को पत्थर बनने का श्राप दिया था। गुरु विश्वामित्र के कहने पर प्रभु श्रीराम ने अहिल्या रुपी शिला का स्पर्श किया तो वह नारी बन गई। अहिल्या को परमगति देने के बाद गुरु विश्वामित्र के साथ श्री राम, लक्ष्मण जनक पहुंचे। श्री राम, लक्ष्मण नगर दर्शन कर दूसरे दिन गुरु विश्वामित्र के प...