मुजफ्फर नगर, नवम्बर 5 -- श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के फार्मेसी विभाग में बुधवार को डेटा अखंडता अच्छे विनिर्माण प्रथाओं विषय पर एक अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक अतिथि व्याख्यान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अंकित राणा (क्वालिटी डिपार्टमेंट, फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री) रहे, जिन्होंने अपने व्यावहारिक अनुभवों के माध्यम से विद्यार्थियों को औद्योगिक क्षेत्र की बारीकियों से अवगत कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मुख्य वक्ता अंकित राणा ने डेटा अखंडता और अच्छे विनिर्माण प्रथाओं के मूल सिद्धांतों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने बताया कि किसी भी औषधि निर्माण इकाई में गुणवत्ता, स्वच्छता और पारदर्शिता सफलता की सबसे बड़ी कुंजी होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को क्वालिटी एश्योरेंस, क्वालिटी कंट्रोल, डॉक्यूमें...