मुजफ्फर नगर, जनवरी 1 -- श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम क्लर्स-2025-26 के तीसरे दिन नववर्ष 2026 का शानदार आगाज रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ। रंगारंग कार्यक्रमों में नये वर्ष का स्वागत सकारात्मक सोच और युवा जोश के साथ कई गुना धूम-धाम से किया गया। नये वर्ष में सारा माहौल एक नई उम्मीद से सराबोर था। कार्यक्रम में तीन दिन से प्रस्तुति दे रहे प्रतिभागियों को उनकी वरीयता के आधार पर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, पीएनबी के डीजीएम राजेन्द्र पॉल, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैट आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरूआत पॉलिटैक्निक के छात्र-छात्राओं द्वारा पारम्परिक रूप से गणेश वन्दना प्रस्तुत ...