मुजफ्फर नगर, जुलाई 2 -- डा. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ के तत्वावधान में बीफार्मा तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों कालेज के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर से कालेज की शैक्षिक श्रेष्ठता को सिद्ध किया है। कालेज की मेधावी छात्रा इकरा खातून ने 81.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रियांशी ने 81.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान और उज्वल रस्तोगी ने 81 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम गौरवान्वित किया। इस उपलब्धि से न केवल छात्रों में उत्साह है, बल्कि पूरे कॉलेज परिसर में खुशी और गर्व का माहौल है। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय कालेज की अत्याधुनिक शिक्षण व्यवस्था, नियमित शैक्षणिक अभ्यास, सुदृढ़ प्रयोगात्मक प्रशिक्षण और अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। इस अवसर पर का...