मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- कंसल परिवार मुजफ्फरनगर द्वारा नई मंडी रामलीला भवन में नौ दिवसीय श्री राम अमृत कथा का प्रारम्भ कलश यात्रा के साथ हो गया है। कथा व्यास संत प्रवर श्री विजय कौशल जी महाराज ने कहा कि श्रीराम कथा हमें मर्यादा में रहना सिखाती है। शनिवार को श्री राम अमृत कथा की प्रथम दिन प्रात: कालीन सत्र में मीका बिहार स्थित कंसल भवन से महिलाओं ने वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ सिर पर मंगल कलश धारण कर बैंड बाजों के साथ मंडी क्षेत्र में कलश यात्रा निकाली। श्रीराम कथा के शुभारंभ अवसर पर प्रात: कलश यात्रा भीम कंसल परिवार के निज निवास से बैंड बाजों के साथ विभिन्न मार्गों से होती हुई रामलीला भवन, नई मंडी पहुंची। जहां लाला फूल चंद कंसल सहित पूरे कंसल परिवार ने संत प्रवर विजय कौशल महाराज को व्यास पीठ पर विराजमान करा कर ब्यास पीठ की पूजा की। कथा...