भागलपुर, जनवरी 2 -- भागलपुर। मानस सत्संग सद्भावना समिति भागलपुर की ओर मारवाड़ी पाठशाला प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम कथा बुधवार देर रात संपन्न हो गई। नववर्ष पर गुरुवार को कथा स्थल पर स्थापित राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान की मूर्ति विसर्जित की गई। समिति के अध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह ने बताया कि 1989 से यह आयोजन शहरवासियों के सहयोग से हो रहा है। अब 23 से 31 दिसंबर 2026 को मानस सत्संग सद्भावना समिति का 35वां आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...