मऊ, जनवरी 30 -- मऊ। श्रीराम कथा सुनने मात्र से मनुष्य के जीवन की सारी व्यथा स्वत: समाप्त हो जाती है। यह बातें नगर के कृष्णा चित्र मंदिर के प्रांगण में श्री दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर की ओर से आयोजित श्रीराम कथा में मंगलवार की देर शाम अयोध्या धाम से पधारे मानस मर्मज्ञ राम मनोहर शास्त्री ने कही। कहा कि जीवन में पद, प्रतिष्ठा तथा धन की प्राप्ति हो जाने पर मद और अहंकार तथा ईष्र्या आ जाती है। ऐसे में लोगों को इससे बचना चाहिए। कहा कि जीव अपने कर्मों से जन्म लेता है, जबकि भगवान साक्षात अवतरित होते हैं। इस अवसर पर श्रीराम चंद्र जन्म की झांकी का अविस्मरणीय दर्शन कराते हुए बधाई गीत गाया गया। अंत में प्रभु श्रीराम की आरती उतारी गई और प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के पूर्व आयोजक समिति के विवेकानंद पांडेय, राम आशीष दुबे, देवेंद्र मोहन सिंह, छवि श्याम...