रांची, जून 14 -- रातू, प्रतिनिधि। श्रीराम कथा सह लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के दूसरे वार्षिकोत्सव पर शनिवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। रातू महाराजा किला में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सुबह सत्यनारायण कथा से हुई। इसके बाद कई पंचायत और प्रखंडों से आई कीर्तन मंडली द्वारा सुबह सात बजे से रात सात बजे तक 12 घंटे का अखंड हरिकीर्तन किया गया। इससे पहले दोपहर में श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया। हरिकीर्तन के बाद शाम सात बजे से प्रसाद वितरण और महाभंडारा कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर रात तक जारी था। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अरुण गुप्ता, संजय गुप्ता, रामू गुप्ता, कैलाश बैठा, राजीव प्रसाद, रामधीर तिवारी, शिवपूजन साहू, मिथलेश दूबे, जयनाथ पांडेय, ज्योति पांडेय, विजय साहू, विजय सिंह, कंचन देवी, रीता गुप्ता, ममता चौहान, अंबिका साहू, संजय साहू, सुख...