सीवान, अप्रैल 12 -- सीवान। स्थानीय सदर प्रखंड के नथुछाप गांव में चल रहे श्रीहनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के दूसरे दिन श्रीराम कथा सुनाते हुए पूज्य कथा वाचक रामाशंकर नाथ दास जी महाराज नें कहा कि श्रीराम कथा के श्रवण मात्र से मनुष्य का सभी दुख समाप्त हो जाता है। उसके जीवन में खुशियां आ जाती हैं । श्री महाराज नें आगे कहा कि सतानंदजी महाराज को जनकजी ने कहा- प्रभु महामुनि विश्वामित्रजी और ऋषि मुनि‍ राजपुत्रों को लेकर स्वयंवर स्थल की ओर पधारे। क्यों? यह प्रोटोकाल है। किसको कौन करेगा। किसका कौन आदर करेगा? कितना करना है, नियम है, राष्ट्रपति है तो वो राष्ट्रपष्टिक स्वागत करेगा और जहाँ पर यह नियम नहीं है वहाँ विदेश मंत्री स्वागत करता है। विश्वामित्र हैं तो राजा नहीं जायेंगे आदर देने के लिये सतानंदजी को भेजा, आप ही ले आयें महाराज। सतानंदजी महाराज प...