भागलपुर, दिसम्बर 29 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोशाला में चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम कथा एवं रामलीला मंचन के अंतिम दिन रविवार को कथावाचक पंडित रविशंकर ठाकुर ने पंचवटी से आगे की कथा का वर्णन किया। उन्होंने देवी अनुसूया से आशीर्वाद, पंचवटी में शूर्पणखा प्रसंग, सीता हरण, राम-हनुमान मिलन, बाली वध, लंका दहन और अंत में राम-रावण के युद्ध में अधर्म पर धर्म की विजय की कथा सुनाई। कथा में प्रभु राम, लक्ष्मण और माता सीता की अयोध्या वापसी, राम-भरत मिलन और राम राज्याभिषेक का वर्णन होते ही श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। श्रद्धालुओं ने पुष्प की होली खेली और मंगल गीतों एवं जयकारों से पूरा पंडाल भक्तिमय हो गया। समिति के प्रेरक विनोद अग्रवाल ने बताया कि नौ दिनों से आयोजित रामचरित मानस का पाठ का समापन सोमवार को हवन-पूजन के साथ किया जाएगा। इसके बाद दोपहर एक...