हापुड़, फरवरी 17 -- नगर के स्वर्ग आश्रम रोड स्थित श्री बालाजी धाम में श्री राम कथा के तीसरे दिन यानी रविवार को भगवान राम और गुरू की महिमा का वर्णन किया गया। जिसे सुनकर भक्त भावविभोर हो गए। कथा व्यास ने कहा कि गुरूओ की महिमा अपरमपार है, बिना गुरू के भगवान की भक्ति उसी समान है, जैसे आकाश के बिना धरती। उन्होंने राम के प्रकार को गिनाते हुए कहा कि एक राम दशरथ का बेटा, एक राम घट-घट में बैठा, एक राम सब जगत पसारा, एक राम सब जग से न्यारा। इस मौके पर जगदीश, दिनेश चन्द गुप्ता, थान सिंह, सुनील कुमार, सुभाष त्यागी, मनु त्यागी, दिनेश त्यागी, राकेश तोमर, राज कुमार तोमर, लीलू, प्रदीप, मोहित, तुलसी राम, सुनील यादव आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...