सहारनपुर, नवम्बर 10 -- श्री रामकृष्ण सेवा समिति के तत्वावधान में जैन धर्मशाला में चल रही श्रीराम कथा के सातवें दिन कथा व्यास विपिन आनंद महाराज ने प्रभु श्रीराम के वनगमन और केवट प्रसंग का अत्यंत मार्मिक वर्णन किया। सोमवार को कथा में महाराज ने कहा कि जब प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और सीता वन की ओर प्रस्थान करते हुए गंगा तट पर पहुंचे, तो केवट ने प्रभु के चरण धोकर अपनी नाव में बैठाया। यह प्रसंग भक्ति और समर्पण का सर्वोत्तम उदाहरण है, जहां एक साधारण केवट ने भगवान को अतिथि रूप में स्नेह और श्रद्धा अर्पित की। इस अवसर पर एकता जन सेवा समिति के सदस्यों ने विपिन आनंद महाराज को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बालकृष्ण शर्मा, श्याम कुमार सैनी, डॉ. दीपक सैनी, डॉ. सुशील कुमार, अमित उपाध्याय, इंतजार बेग, शक्ति चौधरी, बसंत गुप्ता, सपा नेता संदीप सैनी...