मुजफ्फर नगर, अगस्त 3 -- श्रीराम कथा महोत्सव के सातवें दिन केवट प्रसंग एवं भरत चरित्र का ऐसा सजीव वर्णन हुआ कि श्रद्धालुजन श्रीराम की करुणा, सेवाभाव और भातृ प्रेम में डूब गए। कथा स्थल संकीर्तन, भक्ति और भावविभोर दर्शकों से परिपूर्ण रहा। एसडी न्यू मार्किट में आयोजित श्रीराम कथा महोत्सव में अरविंद महाराज के साथ-साथ उनके सुपुत्र अभिषेक ने सभा को विशेष रूप से भावविभोर किया। कथा वाचक अभिषेक द्वारा प्रस्तुत कथा का भावपूर्ण एवं प्रभावशाली वाचन सभी श्रोताओं के हृदय को छू गया। उनकी शैली में युवा चेतना और परंपरा का सुंदर संगम देखने को मिला। कथा में मुख्य यजमान नगरपालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा नेता गौरव स्वरूप, आकाश कुमार और नीरज कुमार रहे। अन्य यजमान लक्ष्मी चंद्र गोयल एवं नितिन गोयल थे। कथा में अरविंद बंसल, अंबरीश सिंघल, योगेंद्र मित्तल, ...