बस्ती, मई 30 -- नगर बाजार। कप्तानगंज ब्लाक के ग्रामसभा कठार जंगल समय माता हनुमानगढ़ी मंदिर पर चल रहे श्रीराम कथा महोत्सव सातवें दिन भी जारी रहा। श्रीराम कथा महोत्सव में महंत गिरजेश दास ने बताया सीता स्वयंबर रामायण की एक महत्वपूर्ण घटना है, जो भगवान राम-सीता के विवाह की नींव रखती है। मिथिला नरेश जनक की बेटी सीता के विवाह के लिए स्वयंबर का आयोजन किया गया। इस स्वयंबर में एक शर्त रखी गई थी कि जो भी राजकुमार या योद्धा शिव धनुष को उठाकर उसकी प्रत्यंचा चढ़ाएगा, उसी से सीता का विवाह होगा। यह धनुष अत्यंत भारी व शक्तिशाली था, जिसे उठाना सामान्य मनुष्य के लिए असंभव था। स्वयंबर में श्रीराम ने शिव धनुष को तोड़कर सीता से विवाह किया। शादी इस मौके पर मुख्य यजमान विष्णु दत्त मिश्रा, सुशीला, अनिल यादव, सोनू मिश्रा, अमित मिश्रा, सीमा, श्वेता, रानी, पूजा, आर...