भागलपुर, दिसम्बर 8 -- बुद्धूचक थाना क्षेत्र के गोघट्टा उत्तर टोला काली मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत रविवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुई। महिलाओं और कन्याओं ने 201 कलश माथे पर धारण करते हुए गाजे-बाजे के साथ टपुआ गंगा घाट तक शोभायात्रा निकाली। टपुआ गंगा घाट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गंगा पूजन संपन्न हुआ। मुख्य यजमान ने सर्वप्रथम मुख्य कलश में गंगा जल भरा, जिसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने अपने-अपने कलश में जल भरकर पंक्तिबद्ध होकर जयकारों के बीच वापसी शोभायात्रा प्रारंभ की। शोभायात्रा बुद्धूचक कचहरिया होते हुए गोघट्टा गांव का भ्रमण करती हुई कथा स्थल पर पहुंची, जहां सभी कलश को विधिवत स्थापित किया गया। संध्या काल से श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ। अयोध्या से पधारे कथा वाचक धनंजय वैष्णव महाराज ने श्रीराम कथा ...