फरीदाबाद, अगस्त 25 -- फरीदाबाद। सेक्टर-15 में आयोजित होने वाली श्रीराम कथा को लेकर सोमवार को गीता मंदिर में वात्सल्य सेवा समिति की बैठक हुई। जिसमें परमशक्ति पीठ के स्वामी सत्यशील ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि वात्सल्य ग्राम वृंदावन में निर्माणाधीन सर्वमंगला मंदिर के लिए साध्वी मां ऋतंभरा 31 अगस्त से रामकथा करेंगी। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं के जिम्मेदारी सौंपी गई। परमशक्ति पीठ के राष्ट्रीय समन्वयक बीआर सिंगला ने 31 अगस्त से 6 सितंबर तक सेक्टर-15 कम्युनिटी सेंटर में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सर्वमंगला मंदिर भारतीय ज्ञान, परंपरा और नारी शक्ति के प्रसार का प्रतीक बनेगा, जिसके लिए समाज का भरपूर सहयोग मिल रहा है। कथा स्थल तक पहुंचने के लिए बसों के रूट तय किए जा चुके हैं और 408 महिलाओं की कलश यात्रा की भी तैयारी पू...