बलरामपुर, जून 2 -- तुलसीपुर, संवाददाता। श्रीराम कथा के दौरान भगवान श्रीराम की बाल लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। कथा वाचक प्रेमानंद जी महाराज ने भगवान श्रीराम के जन्म से लेकर बाल्यकाल की अनेक लीलाओं का संगीतमय और भावनात्मक चित्रण किया। राजा दशरथ के घर पुत्र रूप में विष्णु अवतार श्रीराम के जन्म को नगर में दिव्य आनंद और उल्लास के रूप में मनाया गया। कथा वाचक ने कहा कि कैसे बालक राम ने अपने भाइयों लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के साथ खेल-खेल में धर्म, मर्यादा और सेवा की सीख दी। बाल लीलाओं में भगवान श्रीराम की विनम्रता, माताओं के प्रति आदर, गुरु वशिष्ठ की सेवा और पशु-पक्षियों तक के प्रति करुणा श्रीराम में बाल्यकाल में ही थी। श्रीराम द्वारा बाल्यावस्था में ताड़का वध की लीला ने भक्तों को चमत्कृत कर दिया। भक्तों ने मंत्रम...