बलरामपुर, जनवरी 28 -- हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़का सुल्ताना सिकन्दर बोझी काली माता मंदिर परिसर में नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम का आयोजन किया जा रहा है। अयोध्या धाम से पधारे व्यास संत रमेश जी महाराज एवं कथा वाचिका अंबिका रामायणी भक्तों को श्रीराम कथा का अनुश्रवण करा रही हैं। श्रीराम कथा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। कथा वाचिका अंबिका रामायणी ने भगवान श्रीराम-लक्ष्मण व परशुराम के बीच संवाद का सुन्दर प्रसंग प्रस्तुत किया। जिसे सुनकर श्रोतागण भाव विभोर हो गए। कहा कि श्रीराम कथा श्रवण से लोगों के दु:खों का नाश हो जाता है। वहीं श्रीराम कथा के सातवें दिन रासलीला का मनमोहक मंचन किया गया। यह मंचन देर रात तक श्रद्धालुओं को बांधे रखा। वृंदावन से पधारे कलाकारों ने रासलीला का कार्यक्रम प्रस्तु...