गढ़वा, अक्टूबर 1 -- हरिहरपुर, प्रतिनिधि। ओपी क्षेत्र के रपुरा गांव स्थित कात्यायनी माता मंदिर प्रांगण में नौ दिवसीय दुर्गा नवचंडी पाठ सह श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में चल रहे इस अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। कथा वाचक आचार्य सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को श्रीराम कथा के अंतर्गत राम-केवट संवाद, मारीच वध, सीताहरण, सुग्रीव मिलन सहित अन्य प्रसंगों का सरस और भावपूर्ण वर्णन किया। उसके बाद उन्होंने सुंदरकांड का संगीतमय पाठ प्रस्तुत किया। उसे सुनकर भक्तगण भावविभोर हो उठे और पूरा परिसर जय श्रीराम के उद्घोष से गूंजायमान हो गया। मंच संचालन की जिम्मेदारी सेवानिवृत्त प्रोफेसर ब्रह्मदेव सिंह ने निभाई। उन्होंने कार्यक्रम की अनुशासित और श्रद्धामय वातावरण मे...