लखीमपुरखीरी, नवम्बर 20 -- नगर के मोहल्ला गांधीनगर बांकेगंज रोड स्थित अपना दल एस के पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव पटेल के आवास पर इन दिनों श्रीराम कथा और श्रीमद्भागवत कथा का दिव्य सत्संग आयोजित किया जा रहा है। जिसका आज समापन होगा। कार्यक्रम में शिव शंकर भोलेनाथ की भव्य बारात का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रवासियों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया। शिव बारात राजीव पटेल के आवास से प्रारंभ होकर गांधीनगर के सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना करती हुई आगे बढ़ी। इसके बाद बारात कोरैया गांव के मंदिरों में भी पहुंची, जहां भक्तों ने शिव परिवार का विधिवत स्वागत व पूजन किया। बारात के नगर में भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे मार्ग में धार्मिक माहौल छाया रहा। सभी गांधी नगर वासी बारात में सम्मिलित होकर भक्तिरस में डूबे नजर आए। इस अवसर पर पूर्व ज...