देवघर, अप्रैल 9 -- करौं प्रतिनिधि सार्वजनिक संकीर्तन समिति करौं के सौजन्य से त्रि-दिवसीय बंगला संकीर्तन का आयोजन करौं कर्णेश्वर मंदिर में किया जा रहा है। प्रखंड के धार्मिक व पौराणिक गांव करौं ग्राम के बाबा कर्णेश्वर मंदिर परिसर पहले रात्रि में पश्चिम बंगाल से आयी बांग्ला कीर्तन गायिका चित्रा कोनार द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित कथा श्रवण श्रोताओं को कराया। उसमें डुमरतर, सालतर रान्हा, सिरियां, प्रतापपुर, गोविंदपुर, चौरवेरिया, कमलकर और चांदचौरा आदि गांवों से सैकड़ों की संख्या में आयी महिला-पुरुषों ने मनोयोग से सुना। प्रथम रात्रि को संकीर्तन गायिका चित्रा कोनार ने भगवान के भक्तों का चरित्र-चित्रण करते हुए कहा कि भक्त वही है जो भगवान के प्रति सर्पित हो ध्यानपूवर्क सामूहिक रूप से सुने। श्रीराम कथा, श्रीकृष्ण महिमा सुनने से स्वयं में ...