टिहरी, मार्च 19 -- जाखणीधार ब्लॉक के चाह गाडोलिया के चौंरी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर भव्य झांकी निकाली गई। श्रद्धालुओं ने कथा में व्यास गद्दी से आशीर्वाद लेकर खुशी खुशहाली की कामना की। चौंरी गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत में कथा वाचक मणिराम पैन्यूली ने भगवान श्रीराम,लक्ष्मण,भरत,गुरु वशिष्ठ से लेकर श्रीकृष्ण के विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भगवान राम और सीता वर्तमान युग में भी प्रासंगिक है। कहा कि आज भी लोग उनके आचरण और संस्कारों का अनुश्रवण करते हैं। कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की कई लीलाएं है,उनके जीवन के बारे में जानना ही कथा का सारा सार है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने मात्र से मनुष्य के दुख दूर हो जाते हैं। कथा करने वालों के पितरों का भी तारण हो जाते हैं। टिहरी विधायक किशोर ...