बदायूं, अक्टूबर 11 -- आदर्श रामलीला कमेटी दिसौलीगंज के तत्वावधान में माता सबरी और श्रीराम मिलन एवं राम सुग्रीव मित्रता प्रसंग का अत्यंत भावपूर्ण और भव्य मंचन किया गया। मंच पर राम की भूमिका रामानंद तिवारी, सांवरी की भूमिका में पुरन, सुग्रीव की भूमिका में गिरीश गुप्ता तथा हनुमान की भूमिका शिवनेश राठौर ने निभाई। ॉ कलाकारों ने अपने सजीव अभिनय, प्रभावशाली संवादों और भक्ति भाव से दर्शकों का मन मोह लिया। मंचन के दौरान कलाकारों के संवादों और चौपाइयों ने वातावरण को भक्ति से सराबोर कर दिया। सबरी (पुरन) हे प्रभु आपके दर्शन पाकर आज मेरे जीवन का सार्थक हो गया, अब मुझे कोई भय नहीं। राम (रामानंद तिवारी) भय का नाश तो वहां होता है, जहां श्रद्धा और प्रेम का वास होता है। सुग्रीव (गिरीश गुप्ता) प्रभु मैं आपका दास हूं, अब जीवन का हर क्षण आपकी सेवा में अर्पित ...