काशीपुर, अगस्त 8 -- काशीपुर। श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी अंतिम सेमेस्टर के छात्र अमनदीप रावत का चयन देश की अग्रणी आईटी सेवा एवं परामर्श कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में चयन हुआ है। संस्थान के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार ने कहा कि संस्थान हमेशा से विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा और करियर अवसर प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहा है। ताकि हमारे छात्र राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर संस्थान का नाम रोशन करते रहें। संस्थान के निदेशक डॉ. योगराज सिंह ने अमनदीप को बधाई दी। कहा कि हमारे विद्यार्थियों की सफलता ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। प्राचार्य डॉ. एसएस कुश्वाहा ने अमनदीप की इस उपलब्धि को पूरे कॉलेज परिवार के लिए प्रेरणा बताया। अमनदीप ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, शिक्षकों को देते हुए कहा कि श्रीराम संस्थान म...