आगरा, मई 9 -- श्रीराम इंटर कॉलेज राहुल नगर, बोदला में राज्य सरकार द्वारा संचालित डिप्थीरिआ और टिटनस संबंधी बीमारियों का टीकाकरण कैंप लगाया गया। टीकाकरण कैंप में मुख्य अतिथि डॉ. दीक्षा गौतम, डॉ. अंकित शर्मा, एएनएम मीरा, आशा वर्कर संगीता की उपस्तिथि में बच्चों का टीकाकरण हुआ। इस अवसर पर डॉ. दीक्षा गौतम ने छात्र-छात्राओं को टीकाकरण से होने वाले लाभ, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए खानपान में किए जाने वाले सुधार की जानकारी दी। इस दौरान प्रबंधक सजल भारद्वाज, प्रधानाचार्य जाकिर अली, कोऑर्डिनेटर आरती कपूर, पंकज राजपूत, शुभम शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...